Home खास खबर बिहार में सबसे बड़ा भूतों का मेला, पूरी रात चलता है गंडक नदी के घाट पर अंधविश्वास का खेल

बिहार में सबसे बड़ा भूतों का मेला, पूरी रात चलता है गंडक नदी के घाट पर अंधविश्वास का खेल

2 second read
Comments Off on बिहार में सबसे बड़ा भूतों का मेला, पूरी रात चलता है गंडक नदी के घाट पर अंधविश्वास का खेल
0
14

बिहार में सबसे बड़ा भूतों का मेला, पूरी रात चलता है गंडक नदी के घाट पर अंधविश्वास का खेल

Bihar News: इंसानों के मेले के बारे में तो आपने सुना होगा, लेकिन क्या कभी भूतों के मेले के बारे में सुना है? नहीं सुना तो आज बताएंगे कि कहां पर भूतों के मेले का आयोजन किया जाता है, और इसके पीछे की वजह क्या है?

 भारत समय के साथ बहुत तरक्की कर चुका है, जिसमें देश के नाम एक दिन में 100 सैटेलाइट लॉन्च करने का रिकार्ड भी बन चुका है। लेकिन अभी भी लोगों के अंदर अंधविश्वास काफी भरा हुआ है। बिहार के हाजीपुर के कौनहारा घाट पर कार्तिक पूर्णिमा की रात को ये अंधविश्वास देखने को मिलता है। क्योंकि इस रात यहां पर भूतों का मेला लगता है। जहां पर पूरी रात भूत भगाने का प्रोग्राम चलता है। हैरानी की बात ये है कि भूत भगाने और सिद्धि का कार्यक्रम करने के लिए जिला प्रशासन पूरा इंतजाम करता है।

बिहार में भूतों का मेला

बिहार में कार्तिक पूर्णिमा की रात को भूत भगाने और सिद्धि करने का खेल भगत और ओझा के द्वारा किया जाता है। हाजीपुर में गंडक किनारे कौनहारा घाट में जहां तक आपकी नजर जाएगी, वहां तक ओझा और भगत का मंडली दिखाई देगी। यहां पर फिर शुरू होता है भूत भगाने का खेल, अजीब बात यह है की भूत की भाषा केवल भगत और ओझा ही समझ पाते हैं। भूत भगाने के नाम पर महिलाओं को बाल पड़कर गंगा स्नान कराया जाता है। कहीं पर महिलाओं को पीट कर उनसे भूत को निकाला जाता है। आपको बता दें कि कौनहारा घाट पर मोक्ष का धाम माना जाता है।

क्या है मान्यता?

हाजीपुर के कौनहारा घाट को लेकर कहा जाता है कि गंगा-गंडक संगम में गज और ग्राह के बीच युद्ध हुआ था। काफी बलवान होने के बावजूद पानी में गज कमजोर पड़ गया तभी गंगा में उसे एक कमल का फूल दिखाई दिया। गज ने अपने सूढ़ में कमल का फूल और गंगाजल लेकर हरि की आराधना की। जिसके बाद भक्त की पुकार पर खुद हरि ने दर्शन दिए और ग्राह का वध कर गज की प्राण रक्षा की। प्रभु के हाथों मरकर जहां ग्राह को मोक्ष की प्राप्ति हो गई तो वहीं गज को नया जीवन मिला। मोक्ष एवं नये जीवन की प्राप्ति की कामना को लेकर कार्तिक पूर्णिमा पर लाखों की संख्या में लोग गंगा स्नान करने हाजीपुर एवं सोनपुर के घाट पर पहुंचते हैं।

1000 कांस्टेबल की तैनाती

वैशाली एसपी हरकिशोर राय ने बताया कि 10 दिनों से कार्तिक पूर्णिमा को लेकर तैयारियां की जा रही हैं। जिसमें ट्रैफिक व्यवस्था के लिए भी आदेश दिए गए हैं। वहीं, 1000 कांस्टेबल की भी तैनाती की गई है, इसके अलावा 400 के करीब अधिकारियों को भी तैनात किया गया है। जिले का सबसे इंपॉर्टेंट घाट कौनहारा घाट है, जहां पर काफी भीड़ होती है। इसके लिए वहां पर सीसीटीवी कैमरा और ड्रोन नजर रखी जा रही है।

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In खास खबर
Comments are closed.

Check Also

Bihar STF ने 50 हजार के इनामी बदमाश को मां के श्राद्ध से किया गिरफ्तार, पुलिस पर हमले का था आरोपी

श्राद्धकर्म में शामिल होने आया 50 हजार का इनामी बदमाश, STF और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई मे…