
Patna:-केरल एवं दिल्ली के साथ कई राज्यों के बाद मंकीपॉक्स बीमारी ने अब बिहार में भी दस्तक दे दी है.मंकीपॉक्स के दो संदिग्ध मरीज बिहार में मिले हैं जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है.
संदिग्ध महिला मरीज पटना सिटी में मिली है, जबकि एक दूसरा सख्स नालंदा के राजगीर से मिला है.स्वास्थ्य विभाग ने दोनो का सैंपल लिया है और जांच के लिए पुणे भेजा जा रहा है.दो संदिग्ध मरीज मिलने के बाद राज्य के सभी सिविल सर्जन को अलर्ट जारी किया गया है
और पीएचसी से लेकर आंगनवाड़ी सेविका एवं आशा कार्यकर्ताओं को निर्देश जारी किए गए हैं कि बुखार एवं शरीर में दाने के साथ दर्द की शिकायत होने पर संबंधित मरीज के बारे में स्वास्थ्य विभाग को तुरंत सूचित करें