अररिया के फारबिसगंज में मातम का पर्व चेहल्लुम संपन्न
स्थानीय मीर कचहरी इमामबाड़ा में इमाम हुसैन का चेहल्लुम मनाया गया। इस मौके पर मीर गुड्डू ने बताया कि मैदान-ए-कर्बला में शहीद हुए इमाम हुसैन व उनके 71 अनुयायियों की शहादत के 40 दिन बाद चेहल्लुम मनाया जाता है। वहीं मौलाना सैयद जयग़म अब्बास रिजवी गोपालपुरी ने बताया कि नवासा-ए-रसूल हजरत इमाम हुसैन ने 72 साथियों के साथ दीन ए रसूल को बचाने के लिए अपनी और अपने घर व खानदान वालों के साथ कुर्बानी दी थी। गम ए हुसैन में शरीक होने के लिए मीर कचहरी के अध्यक्ष मीर गुड्डू अली, मौलाना अमान हैदर आब्दी, सैयद मेहंदी हुसैन, सैयद अनवर हुसैन, सैयद नासिर हुसैन, सैयद साजिद हुसैन, जीशान, हैदर, लड्डू हुसैन, सैयद मो. काजिम हुसैन, बड़ी संख्या में लोग थे।
स्रोत-हिन्दुस्तान